शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

        
      एक  बार फिर भारतीय  टीम एडीलेड ऑस्ट्रेलिया में हार गयी .हम हारे उसका गम नहीं पर जैसे हारे वो पीड़ा देता है . मैंने फले भी लिखा था की इस टीम में कम से कम 8 खिलाडी को इतिहास का हिस्सा बना देना चाईए. सचिन का टेका क्रिकेट प्रेमियों ने ले रखा है क्या ? की 100 शतक बनाओ बहुत मौका मिला टूटी टांग से मेराथन नहीं जीती जाती . वाल नहीं ये पर्दा है हवा आने पर उड़ जाता है .नवे खून को लाओ हम जीतेंगे .

रविवार, 15 जनवरी 2012


सम्मान के साथ विदा कर दे .

पर्थ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा नगर है .यही पर waka स्टेडियम है , जंहा पर टेस्ट मैच हुआ india v /s australia के बीच .पहले दो टेस्टो की तरह भारत फिर हारा ,मै खेल में हार जीत को सामान्य ढंग से लेता हु . चुकी खेल होता ही हार जीत के लिए है . पर मै उन क्रिकेट lovers की reaction पर चकित हु जो इंदौर में सहवाग के 200 रन बंनाने पर उससे सर पर ऊठा लिया था .ओर अब 3 test में उनके bat    से कितने रन झरे ? लक्षमण , सचिन, धोनी ,गंभीर ,दर्विद्द सभी तो ०/ सन्नाटा है . 
हमें चाईए नए खी लाडीयो को अवसर दे .  लक्षमण , सचिन, धोनी ,गंभीर ,दर्विद्द को सम्मान के साथ विदा कर दे .

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

मंगलवार, 10 जनवरी 2012

चीअर्स गर्ल्स

chiers1 (2).JPG ये चित्र किसी २०-२० मैच के दोरान चीअर्स गर्ल्स का नहीं बल्कि रायपुर में चल रही
VOLLYBAAL  CHAMPION SHIP को आकर्षक बंनाने के लिए भीड़ बढ़ने के लिए आयोजको ने इंन को बुलवाया है  

सोमवार, 9 जनवरी 2012

आँखों देखा हॉल

रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढापारा में 60 वी नेशनल सीनअर वालीबाल
टूर्नामेंट चल रहा है .आज उसका सेमीफ़ाइनल होगा 12 बजे से ,DD SPORTS उसका सीधा प्रसारण कर रहा है ,आप LIVE देख सकते है .इस में मै आखो देखा सुना रहा हु

रविवार, 8 जनवरी 2012

आप के शहर रायपुर में आप के गृह राज्य केरला के खिलाडी खेलने आये है हौसला बदने इंडोर स्टेडीयम  आईये ना

शनिवार, 7 जनवरी 2012

हेल्लो इंडिया कम ऑन इंडिया
...
एक बार फिर सिडनी में भारत एक पारी और 122 रनों से हारा. ये तो होना ही था .
मैंने पहले टेस्ट की हार पर लिखा था .
कागज के ये शेर कभी
किसी मैच में200 रन बना दे तो पूरा देश सर पर
बिठा लेता है . हम भारतीय बड़े भावुक है .
बिना विश्लेषण के चल पड़तेहै अरे हकीकत समझो. ऑस्ट्रेलिया में बलेबाजबाज
पिट गए और गेंदबाज पिटवा रहे है
फील्डिंग की पूछो मत . कागजीशेर समुन्द्र में
अपनी अर्धांगनीओ के साथ घूम रहे है कोई हिन्दुस्तानी खिलाडी गोरिओ को देख कर
इशारे कर रहा है. तब आप ये कैसे सोच सकते है
की हमारे बूढ़े शेर जीत सकते है ?
हमारे चयनकर्ता जब तक नए खून को
मौका नहीं देंगे तब तक हम टीवी पर, रेडियो में न सुनेंगे न देखेंगे
जय राम जी की.
हेल्लो इंडिया कम ऑन इंडिया
एक  बार फिर सिडनी में भारत एक पारी और 122 रनों से हारा. ये तो होना ही था . मैंने पहले टेस्ट
 की हार पर लिखा था . कागज के ये शेर कभी
 किसी मैच में200 रन बना दे तो पूरा देश सर पर
 बिठा लेता है . हम भारतीय बड़े भावुक है .
बिना विश्लेषण के चल पड़तेहै अरे हकीकत  समझो. ऑस्ट्रेलिया में बलेबाजबाज 
पिट गए और गेंदबाज पिटवा रहे है  
फील्डिंग की पूछो मत . कागजीशेर समुन्द्र में 
अपनी अर्धांगनीओ के साथ घूम  रहे है कोई हिन्दुस्तानी खिलाडी गोरिओ को देख कर
इशारे कर रहा है.  तब आप ये कैसे सोच सकते है
की हमारे बूढ़े शेर जीत सकते है ? 
हमारे   चयनकर्ता जब तक नए खून को 
मौका नहीं देंगे तब तक हम टीवी पर, रेडियो में न सुनेंगे न देखेंगे 
जय राम जी की. 
  

बुधवार, 4 जनवरी 2012

नमस्कार रायपुर के मित्रो रायपुर नगर निगम ने डगनिया में सड़क चोड़ीकरण के नाम पर कई घरो दुकानों को नेस्तांबुद कर दिया . कौन रायपुर वासी नहीं चाहेगा की उसका शहर सुंदर हो पर उसकी कीमत अपने लोगो को उजाड़ना है? ठण्ड में लोग बहार पड़े है ,
विश्व प्रसीद्ध भारती बहने दुखी है .
अगर तोड़ना था थो फिर 
उनका वाव्स्थापन कर देना था , ये कैसा निर्मम
 प्रशाशन है. आप लोगो को इनके हक़ में सामने आना चाईए.