मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

हिन्दुस्तानियो को भारतीय टीम की विजय की बधाईया, मीठाईया और फटाके.

 कल बेल्लेरिवे  ओवल   होबार्ट ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत .आने वाली भीषण गर्मी में AC के  सुकून की तरह थी ! . कल का प्रदर्शन भारतीय टीम के प्रतिष्ठानुसार रहा  !
 भारत ने टॉस जीता और फिर मैच भी क्रिकेट प्रेमी जो इस के दीवाने है कल अपना समय और   पैसा दोनों वसूल मान रहे होंगे . इस टीम के गेंदबाजो को जब संगकारा और दिलशान बार बार सीमा के बाहर भेज रहे थे !तब येसा लग रहा था की क्रिकेट प्रेमीओ को, की वो टीम को कहे " आ अब लौट चले "   320 रन पहाड़ जैसे है ? पर .
क्रिकेट के बारे ये मान्यता सही है की ये अनीस्चिन्ताओ का खेल है ! कल होबार्ट में यही हुआ . हमारे दोनों बूढ़े सचिन ,सहवाग चले ,अधेड़ गंभीर ने चलाया .और नवे खून विराट कोहली ने सिहलियो को बताया अगर हम एक है  तो 500 भी कुछ नहीं लगते . दबाव में 133 रन बनाना इस बात का प्रतिक है हम फिर क्रिकेट के मैदान जायेंगे .पर इस बीच हाकी को भी याद करेंगे........  क्योंकि हमें लन्दन जाना है ! .
बहरहाल पुरे हिन्दुस्तानियो को भारतीय टीम की विजय की बधाईया, मीठाईया और फटाके.   


मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

"Death-Day" 15 फरवरी 2009 दिन रविवार ये ही कोई सुबह के 6 बजे होंगे .स्टेशन चौक पर नगर निगम के 5 -6 बुलडोजर और इतनी ही ट्रके जिनमे करीब 200 मजदूर भरे थे .3 -4 बसों में पुलिस जवान अचानक आ धमके .
अभी स्टेशन आने वालो का सिलसिला शरू ही हुआ था होटलों में भटी जलनी शरू ही हुई थी .दुकानदारो में अजीब सी सिहरन दौड़ गयी किसी अनिष्ट की पुलिस वालो को लेकर निगम कर्मचारियो का दल अपने सेनापती    अमित कटारिया की प्रतिच्छा करने लगा ! .घडी  ने करीब 7 बजाये होंगे सेनापति आये उन्हें देख निगम कर्मिओ में जोश भर गया ,फिर क्या था कोहराम मचा दुकानों को  तोड़ने का फरमान जारी हुआ ,बेबस व्यपारीओ  ने गुहार लगाई पर सुनवाई की जगह डंडे ,गालीया चली और पुलिस ने 9 दुकानदारो को बड़े घर पहुचाया ,नियम विरुद्ध सीधे जेल भेजने   का मतलब था मनोवैज्ञानिक  दबाव डाल कर दुकानदारो को शांत करना . फिर क्या था जालिमो के सामने किसी की चली है ? पूरा स्टेशन रोड धुए के गर्द में समा गया .दुकानदारो की दुनिया उनके सामने लुटते रही जैसे किसी अबला का सरे आम बलात्कार हो रहा हो और लोग बेबस देख रहे हो .जीवन उस डुबते सूरज की तरह था जिसके फिर उगने की सम्भावना नहीं .बीते तीन साल इन दुकानदारो ने किस किस जननेता के दरवाजे माता नहीं टेका ,अधिकारिओ से विनती की .सब सहानुभूति रखते है पर परिणाम.! o /सन्नाटा . पता नहीं बापू के देश में इन पीडितो के जीवन में खुशिया आ पायेगी भी या नहीं ? .पर इस जंग में स्टेशन रोड रायपुर के व्यापारी पूरी शांती ,पूरी अहिंसा और पुरे सहयोग से अपनी मांगे शासन के सामने  रखते रहेंगे.